Rakhi Making Competition : डॉ.एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में आयोजित की गई ”राखी बनाओ प्रतियोगिता”

0
629
Rakhi Making Competition
Rakhi Making Competition

Aaj Samaj (आज समाज), Rakhi Making Competition, पानीपत : डॉ.एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में शनिवार 19 अगस्त 2023 को आयोजित ‘राखी बनाओ क्रियाकलाप’  का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता  में कक्षा चौथी से आठवीं के विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जावान कल्पना शक्ति से अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया। इसमें विद्यार्थियों  ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने मनमोहन राखियां बनाकर अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में घर के सामान जैसे मोती, तारे सितारे, पेपर कूलिंग, ईयर वर्ड, रंग बिरंगे रिबन, स्पार्कल शीट, गोल्डन चैन आदि वेस्ट मेटेरियल का प्रयोग कर एक से बढ़कर एक राखियों का निर्माण किया।

इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास होता है

भारत त्योहारों का देश है। राखी जिसे रक्षा बंधन भी कहा जाता है, भाइयों और बहनों के बीच सच्चे प्यार और बंधन का प्रतीक है। इस पवित्र धागे का उपयोग भगवान इंद्र, रानी कर्णावती, कुंती, रवींद्रनाथ टैगोर और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा दुनिया में सद्भाव पैदा करने के लिए किया जाता है। देवताओं और राक्षसों के युद्ध के समय इंद्राणी राखी का प्रयोग करती थीं। विद्यालय के प्राचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया व मीरा मारवाह ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए इस प्रकार के क्रियाकलाप होने चाहिए। प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास होता है। उनमें सृजनात्मक कल्पनाशीलता का विकास होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य  ने प्यार विद्यार्थियों को रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताया। कहा कि ये भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है। यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाता है।