Aaj Samaj (आज समाज),Rakhi festival Celebrated With Pomp, पानीपत : ‘बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है…, ये राखी बंधन है अपना…, भैय्या मेरे राखी के बंधन को निभाना…’ जैसे गीतों की पक्तियां फिजाओं में छाई रही। पानीपत में भाई-बहन के अटूट प्रेम पर्व रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाया गया। पारंपरिक रस्मों को निभाते हुए बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और भाइयों से रक्षा का वचन लिया। पर्व को लेकर पानीपत के बाजारों में भी खासी रौनक रही। पानीपत शहर की हर गली मोहल्ले, कॉलोनी एवं सेक्टर्स में बहनों ने शुभ मुहूर्त में पूजा का थाल सजाया, जिसमें कुमकुम, अक्षत, रक्षा सूत्र, मिठाई, सुखा नारियल आदि रखे। इसके बाद भाई के माथे पर प्रेम का टीका लगाया और आरती उतारी। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी बदले में रक्षा का वचन दिया तथा उपहार, श्रृंगार सामग्री, कपड़े, आभूषण आदि भेंट किए।

 

रेलवे रोड स्थित रामबीर कालोनी में बहन राध्या अपने भाई हंशित की कलाई पर राखी बांधते हुए।