केंद्र सरकार की योजना पर राकेश टिकैत ने कसा तंज

0
356
rakesh tikait
rakesh tikait
कहा, किसानों की समस्याओं को हल नहीं कर रही सरकार
आज समाज डिजिटल
नई दिल्ली। जब से केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून लागू किए हैं तभी से देश के किसान संगठन व केंद्र सरकार आमने सामने हैं। वहीं कुछ राज्य जहां भाजपा की सरकार है वहां भी सरकार व किसानों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। पिछले वर्ष नवंबर माह से किसान राष्टÑीय राजधनी की बॉर्डर पर धरना देते हुए अपना विरोध जता रहें है। परंतु केंद्र सरकार की तरफ से किसी तरह की सार्थक पहल कृषि कानूनों को लेकर नहीं की गई। हालांकि किसान संगठनों व केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बैठकें की गई परंतु कोई भी नतीजा नहीं निकल सका जहां किसान केंद्र सरकार को कृषि कानून वापस लेने की मांग करते रहे वहीं केंद्र सरकार के प्रतिनिधि इन कानूनों को किसानों के हित में बताते हुए इन्हें रद करने से साफ मना करते रहे। जिसके चलते किसान आंदोलन पूरे देश में फैल गया। संसद के मानसून सत्र के दौरान भी किसानों ने विरोध दर्ज कराते हुए जंतर-मंतर पर किसान संसद का आयोजन किया। उधर किसान नेता राकेश टिकैत लगातार केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी नीतियों से के चलते निशाने पर लेते रहते हैं। ताजा मामले में अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल ट्विटर राकेश टिकैत ने पीएम व यूपी के सीएम को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि मोदी-योगी का तो बस थैला है, इसके अंदर अनाज तो किसान ने भरा है। राकेश टिकैत का कहना है कि कई महीने से किसान खुले आसमान के नीचे बैठकर अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु केंद्र सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही।