राज चौधरी, पठानकोट:
जिला पठानकोट के विधानसभा हलका भोआ से शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठजोड़ की ओर से राकेश कुमार माजरा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद राकेश कुमार माजरा पठानकोट के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे ।
इस मौके पर उनके साथ विशेष तौर पर शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष सुरिंदर सिंह कंवर मिंटू ,देहाती अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, बसपा के जिलाध्यक्ष धर्मपाल भगत ,बसपा के जोन इंचार्ज लोकसभा हलका गुरदासपुर राजकुमार सिहोड़ा और सर्कल अध्यक्ष लखवीर सिंह भी उपस्थित थे। उम्मीदवार घोषित हुए राकेश कुमार माजरा को गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह की ओर से सिरोपा भेंट किया गया । इसके उपरान्त बातचीत करते हुए शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कंवर मिंटू ,देहाती अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, बसपा के जिलाध्यक्ष धर्मपाल भगत ,बसपा के जोन इंचार्ज लोकसभा हलका गुरदासपुर राजकुमार सिहोड़ा और सर्कल अध्यक्ष लखवीर सिंह ने संयुक्त तौर पर शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बसपा के प्रदेश अवजर्वर रणबीर सिंह बैनीपाल का राकेश कुमार माजरा को टिकट देने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि विधानसभा हलका भोआ की सीट जीतकर शिरोमणि अकाली दल बसपा गठजोड़ की झोली में डालकर प्रदेश में अकाली दल भाजपा गठजोड़ की सरकार बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला पठानकोट का एक एक अकाली व बसपा वर्कर गठजोड़ की नीतियों को घर घर तक पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 की विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठजोड़ बड़ी जीत हासिल करेगा।
इस अवसर पर प्रीतम सिंह सचिव जनरल, कोर कमेटी सदस्य बलविंदर सिंह, कोर कमेटी सदस्य हरप्रीत सिंह राजा, जिला अध्यक्ष व्यापार विंग कुलदीप महाजन ,कार्यालय सचिव पंकज सैनी, सीनियर अकाली नेता दारा सिंह, सर्कल अध्यक्ष हरजीत सिंह,सर्कल अध्यक्ष विकास महाजन, यूथ नेता गुरप्रीत सिंह गुरु ,कंवल सिंह ,परमिंदर सिंह, नवदीप सिंह लवली यूथ नेता, करनैल सिंह ,पुष्पिंदर सिंह ,दर्शन सिंह, गुरशरण सिंह ,कृपाल सिंह ,स्माइल सिंह, मुकेश कुमार ,मनिंदर सिंह ,लखविन्द्र गुरभेज सिंह मियानी, रशपाल सिंह मियानी ,संपूर्ण सिंह सैदीपुर एस सी विंग, बिशनदास, करनैल सिंह पूर्व सरपंच इत्यादि उपस्थित थे।