Rajya Sabha MP Krishnapal Panwar : स्वस्थ रहना है तो वातावरण भी रखना होगा स्वच्छ : पंवार

0
129
Rajya Sabha MP Krishnapal Panwar
Rajya Sabha MP Krishnapal Panwar
  • राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने महात्मा गांधी जयंती अवसर पर दिया स्वच्छता का संदेश

Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishnapal Panwar,पानीपत: राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर मतलौडा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा के कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि गांवों के विकास से ही भारत का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की सोच थी कि स्वच्छता के बिना देश व प्रदेश का विकास संभव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत। प्रधानमंत्री के नारे को साकार करने के लिए हमारे देश के नागरिक स्वच्छ भारत अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री की सकारात्मक सोच को सार्थक करने के उद्देश्य से देशभर में जनसेवा को समर्पित हो सकारात्मक संदेश देते हुए सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इस मौके पर जसमेर देशवाल इत्यादि भी उपस्थित थे।