• महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर राज्य में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे
Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishnalal Panwar,पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को नोहरा व बोहली गांव मे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि विकसित भारत के लिए हम सब को श्रेष्ठ भारत की भावना को लेकर कार्य करना होगा। सरकार सभी नागरिकों के जीवन में सुगमता सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर सरकार ने 15 सौ महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट महिलाओं, खिलाडियों, पूर्व सैनिकों व कलाकारों को सम्मानित किया गया। बीजेपी के जिला मंत्री रोशनलाल माहला एडवोकेट करीब 40 लोगों को लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए। लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर उनका निदान करवाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस किट वितरित की। इस मौके पर सीटीएम राजेश सोनी, सीएमओ  जयंत आहुजा, जिला परिषद चेयरपर्सन, ज्योति शर्मा, सरपंच राजेश, सरपंच मंजु देवी, रमेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता कौशिक, रोशन लाल माहला एडवोकेट, टेक राम मराठा आदि मौजूद रहे।