आज समाज डिजिटल, पानीपत:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने सोमवार को दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा।

उपराष्ट्रपति ने कृष्णलाल पंवार का अभिवादन स्वीकार किया

राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली शिष्टाचार मुलाकात थी। राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने उनके निवास स्थान पर पंहुचने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पुष्पगुच्छ देकर और चद्दर औढाकर सम्मान किया। जिस पर उपराष्ट्रपति ने कृष्णलाल पंवार का अभिवादन स्वीकार किया। राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अमूल्य समय देने के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। कृष्णलाल पंवार ने पूर्ण विश्वास करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सवैंधनिक मूल्यों और लोकतंत्र की परम्पराओं को सुदृढ बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें : रूस और जापान की महिला साहित्यकारों को विश्व हिंदी सेवी सम्मान से नवाजा

ये भी पढ़ें : पाइट में ‘उड़ान’ से मिली आसमां छूने की प्रेरणा

ये भी पढ़ें : कैथल की सडकें + आवारा पशु = मौत

Connect With Us: Twitter Facebook