Rajya Sabha MP Krishna Panwar : देशभर में बढ रहा है भाजपा का ग्राफ

0
262
राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन
राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन
  • भाजपा कार्यालय करण कमल में हुई लोकसभा चुनाव कल्सटर बैठक
  • लोकसभा चुनाव की बारीकी से तैयारियों हेतु बनाए कल्सटर
  • भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने स्वागत कर जताया आभार

Aaj Samaj (आज समाज), Rajya Sabha MP Krishna Panwar, प्रवीण वालिया, करनाल 5 फरवरी:
बीजेपी ने देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर 146 कलस्टर बनाए हैं. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर तीन कलस्टर बनाए गए हैं. इसके लिए तीन प्रभारी नियुक्त किए हैं.भाजपा ने जी टी रोड बेल्ट की चार सीटों अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल एवं सोनीपत कल्सटर का प्रभार राज्य सभा सांसद कृष्ण पंवार को दिया है।

लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आज भाजपा कार्यालय करण कमल मे राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि देशभर में बीजेपी का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी ने कलस्टर बनाए हैं, ताकि चुनाव की बारीकी से तैयारियां की जा सके।

उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करता है 2024 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए काम कर रहा है।

विपक्ष पर कटाक्ष करते कृष्ण पंवार ने कहा कि राम मंदिर एक आस्था से जुड़ा हुआ कदम है, जिसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। करोड़ों भारतीयों की आस्था राम मंदिर से जुड़ी हुई है मगर विपक्ष जिस तरह से राम मंदिर पर राजनीति कर रहा है वह गलत बात है। उन्होंने कहा कि आस्था और राजनीति अलग-अलग होनी चाहिए. कांग्रेस की न्याय यात्रा और हर हर कांग्रेस घर-घर कांग्रेस मुहिम को भी उन्होंने एक राजनीतिक हिस्सा बताया।

उन्होंने कहा कि हर एक राजनीतिक पार्टी चुनाव के दौरान इस तरह के कदम उठाती है, लेकिन लोगों के मन में सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने सभी का आभार जताते हुए सभी का स्वागत किया।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के अतिरिक्त करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. पवन सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, लोकसभा चुनाव प्रभारी घनश्याम दास अरोड़ा, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बडोली, डॉ अर्चना गुप्ता, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, राज्य मंत्री स संदीप सिंह,पूर्व मंत्री श्री कृष्ण बेदी जी, विस्तारक योजना प्रमुख भारत भूषण मिडडा, करनाल लोकसभा विस्तारक शशी दुरेजा,जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार सहित अन्य कई मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Shattila Ekadashi Vrat Katha : षटतिला एकादशी, जानिए व्रत कथा और महत्व

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook