Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar : बाल जाटान सहित पांच गांवों में पंवार ने किया जनसंवाद

0
79
Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar
  • विकास कार्यो की किसी भी गांव में नहीं रहने दी जाएगी कमी  : कृष्ण लाल पंवार
Aaj Samaj (आज समाज), Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar,पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार को बाल जाटान सहित कवि, थिराना, मडलौडा व खंडरा गांव में आमजन की बीच जाकर जन संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को मौके पर ही निवारण के निर्देश दिए। उन्होंने बाल जाटान गांव की पंचायत द्वारा कोरोना काल में मुख्यमंत्री राहत कोष 10 करोड़ की राशि दान में देने पर भी विशेष रूप से पंचायत का धन्यवाद किया। राज्यसभा सांसद ने बाल जाटान को  आश्वासन दिलाया कि गांव में पीने के पानी के लिए रिफाइनरी के सहयोग से 3 हजार मीटर लंबी पाइप लाइन व गांव में सीवर व्यवस्था करने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा । राज्यसभा सांसद का सभी गांवों में लोगों ने पगड़ी व शाल भेट कर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। राज्यसभा सांसद ने आश्वासन दिलाया कि क्षेत्र के किसी भी गांव में में  विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी व अधूरे पडे विकास कार्यों को भी गति दी जायेगी।

Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar

ओलावृष्टि को लेकर 15000 प्रति एकड़ मुआवजा देने का फैसला लिया है

पांच गांव के इस जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने नालिया गलियां के अलावा खेत के रास्ते करवाने चौपाल की मरम्मत करवाना व निर्माण करवाने व अन्य रोजमर्रा की समस्याएं सांसद के सामने रखी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि गांव में प्रॉपर्टी आईडी फैमिली आईडी पेंशन कार्ड बनवाने आधार कार्ड ठीक करने व अन्य ज़रूरी समस्याओं को लेकर जल्द ही कैंप भी लगाये जायेंगे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने जनकल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है जिनका लोग लाभ ले रहे है। उन्होंने बताया कि सरकार में किसानों के लिए ओलावृष्टि को लेकर 15000 प्रति एकड़ मुआवजा देने का फैसला लिया है।

किसान मजदूर योजना कि राशि में बढ़ोतरी की है

पहले की सरकारों में यह राशि ना मात्र होती थी उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का पूरे देश में चार करोड़ के करीब महिलाएं लाभ ले रही है जीवन ज्योति बीमा योजना भी पूरी तरह से कारगर साबित हो रही है उन्होंने कहा कि किसान मजदूर के उत्थान को लेकर जो योजनाएं तैयार की है उनकी राशि में निरंतर बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने भीमराव अंबेडकर योजना के तहत मिलने वाली राशि व किसान मजदूर योजना कि राशि में बढ़ोतरी की है। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, जीएम कुलदीप, डीएसपी कृष्ण कुमार बाल जाटान के सरपंच सुरेंद्र राठी, महावीर भार्गव, अक्ष राठी, थिराना गांव के सरपंच कुलदीप देशवाल, बीडीपीओ सुरेंद्र, बीईओ रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।