- राज्यसभा सांसद ने पांच गांव के लोगों की जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सुनी समस्याएं
Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar,पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने बुधवार को नौल्था, डिडवाड़ी, गवालडा व चमराड़ा में जन संवाद के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अब तक 30 जन संवाद कार्यक्रम कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज प्रदेश के खिलाड़ी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। चीन में आयोजित एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन यह साबित करता है कि सरकार ने जो खेल नीति तैयार की है व बेहतरीन है वह खिलाड़ी इसका लाभ ले रहे है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर व किसान वर्ग के हित में योजना तैयार करते हैं जिन ग्रामीणों के खेत के रास्ते पक्के हैं उनके रास्तों को हर हाल में पक्का करवाया जाएगा। राज्य सभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को मजबूत पहचान मिली है। ओलावृष्टि में आपातकाल स्थिति में सरकार किसानों को मुआवजा के रूप में 15 हजार रुपए प्रति एकड़ देती है जो पूर्व सरकारी नहीं दे पाई। वृद्ध सम्मान भत्ता में वृद्धि करके वृद्घों का सम्मान किया है।
जन संवाद की इस कार्यक्रम में लोगों ने बिजली खेतों के रास्ते चौपाल की मरम्मत हुए व अन्य कई प्रकार की समस्या रखी गई। राज्यसभा सांसद ने अति शीघ्रता से इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पगड़ी व शॉल देकर राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार का स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने जनसंवाद में प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी लोगों के सामने रखा वह उनका लाभ लेने का आह्वान किया।
- Pakistan Upset: आतंकियों के लगातार मारे जाने से पाकिस्तान परेशान, आईएसआई ने आतंकी संगठनों से की मुलाकात
- Kerala News: लिव-इन पार्टनर से अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करवाने के दोष में महिला को 40 साल छह महीने की जेल
- Silkyara Tunnel Workers To PM Modi: आप तो दूसरे देशों से लोगों को निकालकर ले आते हैं, हम तो अपने घर में थे