Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar मंगलवार को गांव कवी, थिराना, मतलौडा, खंडरा व बाल जाटान में जन संवाद करेंगे

0
130
Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar,पानीपत :उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार मंगलवार को गांव कवी, थिराना, मतलौडा, खंडरा व बाल जाटान में जन संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा गांव राजाखेड़ी, उग्रा खेड़ी, सिवाह, जाटल और डाहर में जनसंवाद करेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे इस जन संवाद में स्वयं भी मौजूद रहे और अपने प्रतिनिधि अधिकारी को भी जन संवाद में भेजना सुनिश्चित करें।