- सांसद ने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान
- जन संवाद में लोगों ने रखी अपनी सामूहिक समस्याएं
- ग्राम पंचायत में रखे बड़े-बड़े माग पत्र
Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar,पानीपत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा निर्देश पर जिले में आयोजित किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रमों की इस कड़ी में राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने इसराना विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव के लोगों के साथ बुधवार को जन संवाद करते हुए कहा कि सरकार ने जो जनकल्याण कारी योजनाएं बनाई है बड़ी मात्रा में लोगों को उनका लाभ मिल रहा है। केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओ के साथ जुड़ कर हर वर्ग के व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं। राज्यसभा सांसद ने जनस्वाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तुत की गई जायज मांगों को अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में बिजली, पानी, पेंशन से संबंधित समस्या आई। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। रैर कला में जन संवाद कार्यक्रम धीरे-धीरे जलसे में बदल गया।
समस्याएं सुनी व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से उनका मौके पर निदान किया
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा केंद्र सरकार ने विशेष तौर पर शहीदों का सम्मान किया है। खेलों के क्षेत्र में हरियाणा के लड़ के व लड़कियां जिस प्रकार से प्रदर्शन कर रहे हैं उस से खुश होकर सरकार उनके लिए नौकरी के साथ-साथ समान जनक राशि भी उपलब्ध करती है, ताकि उनसे प्रेरणा पाकर खेलों को और बढ़ावा दिया जा सके। ग्राम स्तर पर जो गौशालाएं ग्रामीणों द्वारा निर्मित की जाती है, उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकार जमीन भी उपलब्ध करा रही है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि वह मुख्यमंत्री की प्रतिनिधि के तौर पर गांव में जन संवाद करने के लिए आए हैं इसे पूर्व उन्होंने करनाल जिले के कोई क्षेत्र में जन संवाद कर लोगो की समस्याएं सुनी व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से उनका मौके पर निदान किया।
मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत 14 फ़सलों की एमएसपी तय की है
राज्यसभा सांसद ने कहा कि गरीब कल्याण योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना भावांतरण योजना मेरी फसल मेरा बीमा योजना कल पहुंचने के लिए इन योजनाओं को ग्रस्त रूट पर क्रियान्वित किया, उन्होंने अनेक ऐसी योजनाओं का हवाला देते हुए बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश में ऐसी अनेक योजनाएं हैं, जो लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है।
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि खेलों में बेटियों को मान सम्मान दिया जाता है यह बड़ा हर्ष कवि से है कि खंद्र का बेटा ओलंपिक में मेडल जीत कर आया जिसे जिले का ही नहीं पर हरियाणा का नाम दुनिया में रोशन किया सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है ओलंपिक में मेडल जीतने पर 6 करोड़ की राशि दी जाती है द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 4 करोड़ की वे तृतीय स्थान प्राप्त करने पर दी करोड़ की राशि देने का प्रावधान सरकार ने किया है उन्होंने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मरम्मत योजना के माध्यम से लोगों के जीवन में सुधार आ रहा है किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत 14 फ़सलों की एमएसपी तय की है।
चौकीदारों की वेतन में वृद्धि की है
राज्यसभा सांसद ने कहा कि राज्य सरकार ने चौकीदारों की वेतन में वृद्धि की है, नंबरदारों की वेतन में भी बढ़ोतरी की है यही नहीं पंचायत समिति जिला परिषद में अन्य की बीमारी में बढ़ोतरी की है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को मालिकाना हक दिलाया है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार ने गरीबों को मुक्त अनाज की सुविधा प्रदान की है उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत मात्र 12 रुपए का बीमा करने का अनुरोध किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जो मनरेगा के तहत प्रतिदिन 357 रुपए श्रमिकों को देता है। उन्होंने कहा की संख्या के आधार पर गांव में सूत्रों की नियुक्ति की गई है जहां दो थी वहां चार जहां चार थे वहां 6 इस प्रकार से ताकि गांव में साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहे। इस मौके पर जिला जिला प्रीसद सीईओ विवेक चोधरी, डीएसपी सतीश, बीडीओ, पंचायत राज एक्शन प्रदीप के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।