Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar : प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदोन्नति को लेकर अधिसूचना जारी करने पर सांसद कृष्ण लाल पंवार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का किया धन्यवाद

0
549
Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar
Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar
Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar,पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नति को लेकर अधिसूचना जारी करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यह मांग बहुत समय से चली आ रही थी की प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों पर भी आरक्षण नीति लागू की जाए। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इसके लिए सर्व समाज की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि सर्व समाज को इस फैसले से नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है जो उन्होंने निष्पक्ष रूप से सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए यह आरक्षण नीति लागू करने का निर्णय लिया है। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय अनुसूचित जाति के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अधिसूचना से प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग में खुशी की लहर है।