Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar,पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने रविवार को मतलौडा में विभिन्न शिलान्यास कार्यक्रमों में शिरकत की और कहा कि इसराना विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए वे सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि इसराना विधानसभा क्षेत्र उनके परिवार की भांति है। उनके द्वार उन लोगों के लिए हमेशा खुले हैं। पंवार ने कहा कि इसराना विधानसभा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए हैं। समान विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रही है।
  • बाबा डिखरनाथ के डेरा में बनवाया जा रहा है श्रद्धालुओं के लिए लंगर हाल
  • ब्रह्माकुमारी आश्रम के पास गावं के बीच में स्टेडियम में बन रही है व्यामशाला
  • सरस्वती कॉलेज कवी रोड़ मतलौडा में बनेगा पुस्तकालय

विकास कार्यों में कोई कमी आयेगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे

राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने पूर्व में आयोजित कार्यक्रम में डिखरनाथ के डेरा में श्रद्धालुओं के लिए बनने वाले लंगर हाल के लिए ग्यारह लाख, ब्रह्माकुमारी आश्रम के पास गावं के बीच में स्टेडियम में बनने वाली व्यामशाला के लिए पांच लाख और सरस्वती कॉलेज मतलौडा में बनने वाले पुस्तकालय के लिए पांच लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की थी, ये धनराशि पंचायती राज विभाग को प्राप्त हो चुकी है और ये कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि विकास कार्यों में कोई कमी आयेगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर जसमेर देशवाल, हाऊसिंग बोर्ड मतलौडा सोसाइटी के प्रधान सत्यवान देशवाल, पूर्व पंच धर्मपाल, नरेश कश्यप, रमेश, ईश्वर देशवाल इत्यादि उपस्थित थे।