आज समाज डिजिटल, पानीपत:
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने सेवा पखवाड़े के तहत रविवार को गांव शौदापुर में प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। इसके सीधे प्रसारण को उन्होंने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ सांझा भी किया। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।

हर बूथ पर पांच पौधे

कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हमे हर बूथ पर पांच पौधे लगाने हैं। उन्होने कहा की केंद्र व प्रदेश सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंतोदय के सिद्धांत को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर पर्यावरण के संरक्षण की पहल करनी चाहिए। साथ ही साथ अपने आस पास स्वच्छ वातावरण बनाने का प्रयास करना चाहिए। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करना चाहिए और सामाजिक सरोकार की भावना से काम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: रामायण का एक-एक पात्र आदर्श एवम् संस्कारों की पहचान: मेहता

ये भी पढ़ें: ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर

ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन ने बरसात के मौसम को देखते हुए डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को किया सचेत

ये भी पढ़ें: डीएलएफ पार्क पर बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल पार्क बोर्ड लगाने को लेकर हंगामा

ये भी पढ़ें: मांगे न मानने पर 17 अक्टूबर को सीएम आवास का करेंगे घेराव : विक्रम श्योराण

 Connect With Us: Twitter Facebook