Aaj Samaj (आज समाज), Rajya Sabha MP Deepender Singh Hooda,पानीपत: हल्का पानीपत ग्रामीण के वार्ड नंबर 13 से पूर्व पार्षद राम रतन अग्रवाल, प्रीतम गुर्जर व मैनपाल चौहान ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा एवं हरियाणा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन कुंडू की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व सचिन कुंडू ने उनका कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया और उन्हें मान सम्मान का भरोसा दिलाया। पूर्व पार्षद राम रतन अग्रवाल की हल्का पानीपत ग्रामीण क्षेत्र की बाहरी कालोनियों में अच्छी पकड़ है। वे जनता से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है, इस बार हरियाणा में कांग्रेस का परचम लहराया जाएगा।
Rajya Sabha MP Deepender Singh Hooda : प्रदेश की जनता का भरोसा जीत रही है कांग्रेस पार्टी : सचिन कुंडू
इसके चलते सचिन कुंडू ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। युवा अपना प्रदेश छोड़कर रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। महंगाई के मामले में प्रदेश प्रथम है और प्रदेश में आए दिन लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार, फिरौती आदि में शीर्ष पर है, लेकिन जनविरोधी सरकार केवल अपनी जेब भरने में लगी हुई है। आज भ्रष्टाचार, महंगाई के मामले में शीर्ष पर है प्रदेश के जन जन में इस जनविरोधी सरकार के प्रति रोष है, जिसके चलते चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन दी जाएगी। रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। गरीब परिवारों को 100–100 गज के प्लॉट दिए जायेंगे। सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद जय कुमार बिंदल भी मौजूद रहे।