Haryana News: राज्यसभा चुनाव: हुड्डा बोले- दिग्विजय चुनाव में उतरे तो समर्थन करेंगे, जेजेपी नेता का जवाब- अपने परिवार में रखो सीट

0
229
राज्यसभा चुनाव: हुड्डा बोले- दिग्विजय चुनाव में उतरे तो समर्थन करेंगे, जेजेपी नेता का जवाब- अपने परिवार में रखो सीट
राज्यसभा चुनाव: हुड्डा बोले- दिग्विजय चुनाव में उतरे तो समर्थन करेंगे, जेजेपी नेता का जवाब- अपने परिवार में रखो सीट

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में राज्यसभा सीट के लिए विपक्षी दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। भाजपा के साथ मिलकर साढ़े 4 साल तक सरकार चलाने वाली जननायक जनता पार्टी राज्यसभा सीट पर चुनाव न लड़ने के लिए कांग्रेस को घेर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी जजपा को भाजपा की बी टीम बताते हुए पहले उम्मीदवार उतारने और विधायक एकजुट करने की नसीहत दे दी है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान ने हरियाणा की राजनीति में गर्माहट ला दी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला भाजपा से मिला हुआ है, दुष्यंत यदि दिग्विजय को राज्यसभा चुनाव में कैंडिडेट बनाकर हमसे वोट मांगेगा तो हम समर्थन करेंगे। हुड्डा के इस बयान पर दिग्विजय चौटाला ने पलटवार किया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को अपने परिवार के सदस्य को राज्यसभा चुनाव लड़वाना चाहिए। हुड्डा अपनी पत्नी या बहू को राज्यसभा चुनाव में उतारे तो बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने मुझे उम्मीदवार बनाने की पेशकश की है, मैं इसके लिए हुड्डा का धन्यवाद करता हूं, मगर दीपेंद्र की तरह पिछले दरवाजे की राजनीति करने की मुझे जरूरत नहीं है। सैलजा से सीट छीनकर दीपेंद्र को भेजने के बाद राज्यसभा सीट अब हुड्डा परिवार में रखें। हुड्डा की सोच परिवार वाद तक सीमित है।
हरियाणा विधानसभा में सीटों का गणित
वहीं, हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। 3 फिलहाल खाली हैं। 87 में से बहुमत का आंकड़ा 44 है। भाजपा के पास इस वक्त 43 विधायक हैं। वहीं विपक्ष के पास पहले 44 विधायक थे, लेकिन किरण चौधरी के भाजपा में आने से उनके पास भी अब 43 विधायक ही बचे हैं।