Rajya Sabha Election Results: राज्यसभा के चुनावी नतीजों से संकट में हिमाचल की सुक्खू सरकार

0
234
Rajya Sabha Election Results
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।

Aaj Samaj (आज समाज), Rajya Sabha Election Results, नई दिल्ली: राज्यसभा के लिए तीन राज्यों की 15 सीटों पर कल हुए मतदान के बाद आए चुनावी नतीजों ने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को संकट में डाल दिया है। बहुमत होने के बावजूद प्रदेश की एक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हरा दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस से नाराज चल रहे 6 विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है जिसके चलते कल शाम से ही सुक्खू सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

  • छह विधायकों व 3 निर्दलीयों पर क्रॉस वोटिंग की आशंका

बागियों को मनाने में जुटी कांग्रेस

ताजा जानकारी के अनुसार कांग्रेस अपने बागी विधायकों को मनाने में जुटी है। कल रात से ही कांग्रेस के 6 बागी विधायक व 3 निर्दलीय लापता हो गए थे। बाद में मिली जानकारी के अनुसार वे रात को पंचकूला में एक निजी होटल में रुके थे। सुबह वहां से रवाना होकर वे शिमला पहुंच गए हैं। वे कांग्रेस के समक्ष अपनी बात रखेंगे। विधायकों ने कहा कि प्रदेश हित में बीजेपी के प्रत्याशी को जिताया है।

सुक्खू को हटाने की मांग, खड़गे ने राहुल से की बात

नाराज विधायकों ने पार्टी के सामने शर्त रखी है कि आलाकमान अगर सुक्खू को सीएम पद से हटाती है, तभी वे पार्टी में लौटेंगे। इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुुन खड़गे ने पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से इस पर बात की है और कहा जा रहा है कि सुक्खू को सीएम पद से हटाया जा सकता है। हालांकि इस पर आखिरी फैसला राहुल और खड़गे ही लेंगे।

जयराम ठाकुर ने की राज्यपाल से मुलाकात

नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने इस बीच भाजपा विधायक दल के साथ आज सुबह करीब 8 बजे राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलकर उन्हें  मौजूदा घटनाक्रम की जानकारी दी। जयराम ने कहा, पिछले कुछ समय से विधानसभा में जो घटनाक्रम चल रहा है उसकी जानकारी हमने राज्यपाल को दी है। राज्यसभा चुनाव में जो परिणाम आया, जो वर्तमान स्थिति है उसे देखें तो कांग्रेस को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस हमारी वजह से नहीं, अपनी वजह से संकट में है। मुख्यमंत्री सुक्खू को नैतिकता के आधार पर पद छोड़ देना चाहिए।

कांग्रेस के बागियों को नोटिस

जयराम ठाकुर नेे कहा, हमें आशंका है कि वे (कांग्रेस सरकार) बीजेपी के विधायकों को विधानसभा में सस्पेंड कर सकते हैं। कल कांग्रेस के जिन विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया उन्हें नोटिस जारी हुआ है और उन्हें भी विधानसभा में सस्पेंड करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं। जयराम नेे कहा, हमने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि कटौती प्रस्ताव भी डिवीजन आफ वोट से होना चाहिए। जब भी फाइनेंशियल बिल पारित हो तो फ्लोर टेस्ट हो और बजट पारित करने के लिए डिवीजन आफ वोट होना चाहिए।

राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरेगी, बीजेपी की बनेगी : हर्ष महाजन

हर्ष महाजन ने अपनी जीत के बाद कहा कि कांग्रेस की सरकार बहुमत खो चुकी है। अगर शर्म है तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरेगी और भाजपा की सरकार बनेगी। महाजन ने कहा, अब जितने अच्छे-अच्छे लीडर हैं वे सभी बीजेपी में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह से कई के कॉल आए जिनमे मंत्री और विधायक भी हैं।। महाजन ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को दिया।

कर्नाटक और यूपी के नतीजे

कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों पर हुई वोटिंग में कांग्रेस के अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर जीते। वहीं बीजेपी के नारायण बंदिगे ने जीत दर्ज की। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दिया। यूपी में 10 में से 8 सीटें भाजपा ने जीतीं जबकि सपा ने 2 सीटें जीतीं। सपा के 7 विधायकों ने एनडीए को वोट दिया है। ये विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुवेर्दी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.