Aaj Samaj (आज समाज), Rajya Sabha Election, नई दिल्ली: राज्यसभा की 56 सीटों पर अगले सप्ताह होने वाले चुनाव में 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। संसद के उच्च सदन पहुंचने वाले इन 41 उम्मीदवारों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव व एल मुरुगन और हरियाणा बीजेपी ईकाई के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला भी शामिल हैं। जिन 41 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं, उन सीटों पर केवल एक ही उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था, इसलिए इन्हें निर्विरोध चुना गया। 41 सीटों में सत्ताधारी बीजेपी को सबसे ज्यादा 20 सीटें हासिल हुई हैं।
मध्य प्रदेश से पांच उम्मीदवार निर्वाचित
जेपी नड्डा समेत बीजेपी के अन्य तीन उम्मीदवार गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। छत्तीसगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार देवेन्द्र प्रताप सिंह राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें चार बीजेपी के हैं। बिहार से राज्यसभा के छह उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, जिनमें 3 एनडीए के हैं और 3 अन्य उम्मीदवार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के हैं।
महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण समेत सभी 6 उम्मीदवार निर्वाचित
महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण समेत सभी छह उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। राजस्थान से बीजेपी उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं राज्य से सोनिया गांधी भी निर्विरोध चुनी गई हैं। पश्चिम बंगाल से 5 उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जिनमें 4 टीएमसी और एक बीजेपी से है। आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के तीन उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। तेंलगाना और ओडिशा से 3-3 सीटों पर उम्मीदारों को निर्विरोध जीत हासिल हुई है।
बाकी 15 सीटों पर 27 को होगा मतदान
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों, कर्नाटक की 4 सीटों और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट के लिए 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू होगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने 8 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर से उम्मीदार घोषित किया है। साथ ही पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आलोक रंजन की उम्मीदवारी का भी ऐलान किया है।
हरियाणा से सुभाष बराला निर्विरोध निर्वाचित
हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला मंगलवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव में बराला के अलावा अन्य किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने हर्ष महाजन को सिंघवी के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में यहां कड़ा मुकाबला हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
- Arjun Munda: शांति बनाए रखना जरूरी, हम किसानों की सभी मांगों पर चर्चा के लिए तैयार, हाईकोर्ट से किसानों को कड़ी फटकार
- Mausam Update 21 February 2024: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानों में अब भी बारिश का अलर्ट
- Kisan Andolan Day 9: किसान आज 11 बजे करेंगे दिल्ली कूच, पंजाब के डीजीपी ने दिए बॉर्डरों से मशीनें हटाने के निर्देश, झड़प
Connect With Us: Twitter Facebook