Rajya Sabha Bypolls: हरियाणा सहित 6 रिक्त सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान

0
173
Rajya Sabha Bypolls: राज्यसभा की छह सीटों पर 20 दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान
Rajya Sabha Bypolls: राज्यसभा की छह सीटों पर 20 दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान

Rajya Sabha News, (आज समाज), नई दिल्ली: राज्यसभा की छह रिक्त सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने आज यह घोषणा की। परिणाम भी 20 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक 24 दिसंबर से पहले-पहले सभी 6 सीटों पर चुनाव संपन्न कराना है। मौजूदा सांसदों के इस्तीफे के बाद सभी 6 सीटें खाली हुई थीं। ये सीटें हरियाणा सहित चार राज्यों में हैं। इनमें तीन आंध्र प्रदेश में और एक-एक हरियाणा, पश्चिम बंगाल व ओडिशा में हैं।

ये भी पढ़ें: One Nation One Subscription: केंद्र ने दी ‘एक राष्ट्र, एक सदस्यता’ योजना को मंजूरी

अगस्त में वाईएसआरसीपी के सदस्य वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीधा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया द्वारा अपनी सदस्यता छोड़ने के बाद आंध्र प्रदेश में तीन रिक्तियां पैदा हुईं। मस्तान  यादव और रयागा कृष्णैया का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल 21 जून, 2028 को समाप्त होना था, जबकि मोपीदेवी को 21 जून, 2026 को सेवानिवृत्त होना था।

तीन दिसंबर को अधिसूचना

चुनाव आयोग द्वारा तीन दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर निर्धारित की गई है। वहीं 11 दिसंबर को नामांकन की जांच की जाएगी। इसके बाद 13 दिसंबर तक प्रत्याशी अपने नामांकन वापस ले सकेंगे

हाल ही में झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न

बता दें कि हाल ही में झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव करवाए गए हैं। महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई और झारखंड में दो चरणों 13 व 20 नवंबर को वोट डाले गए हैं। नतीज एक साथ 23 नवंबर को घोषित किए गए। हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने जीत दर्ज की है वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन अपनी सरकार बचाने में सफल रहे हैं। महाराष्टÑ में महायुति में बीजेपी के अलावा शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) शामिल हैं। झारखंड में हेमंत सोरेन की झामुमो सहित अन्य पार्टियों के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने सत्ता बरकरार रखी थी।

ये भी पढ़ें: Constitution Day: देश में हो रहा विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास, गरीबों को मिल रहे घर : राष्ट्रपति मुर्मू