Rajput Society Burnt The Effigy Of CM And Education Minister : राजपूत समाज ने फूंका सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला 

0
354
Rajput Society Burnt The Effigy Of CM And Education Minister
Rajput Society Burnt The Effigy Of CM And Education Minister

Aaj Samaj (आज समाज),Rajput Society Burnt The Effigy Of CM And Education Minister,पानीपत: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा व युवा अध्यक्ष पिंटू राणा के नेतृत्व में राजपूत समाज पानीपत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का पुतला फूंक कर के कैथल में हुए राजपूत समाज पर लाठीचार्ज करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया और पुतला फूंका और इसके पश्चात जिला उपायुक्त पानीपत को ज्ञापन सौंपा। लोगों को संबोधित करते हुए सतपाल राणा ने कहा है कि हमारे समाज पर कैथल में जो लाठीचार्ज किया गया है, वह खट्टर सरकार के कब्र में आखिरी कील साबित होगी। आने वाले चुनाव में हरियाणा का समस्त राजपूत समाज भाजपा का बायकॉट और बहिष्कार करेगा।

हम एक ही पेड़ की दो टहनियां

राणा ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज सर्व समाज के थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी समाज से भेदभाव नहीं किया। वह एक समाज के कैसे हो सकते है। राणा ने कहा कि वीर महापुरुष कभी एक कौम व समाज के नहीं हुआ करते। वह सर्व समाज के होते हैं। गुर्जर समाज से हमारा कोई विरोध व बैर नहीं है। गुर्जर हमारे भाई हैं हम एक ही पेड़ की दो टहनियां हैं, जिनको अलग नहीं किया जा सकता। मेरी दोनों समाज के लोगों से अपील है कि वह मिल बैठकर के एक सद्भावना कमेटी का गठन करके इस समस्या को हल करने का कार्य करें और जो झगड़ा दोनों समाजों में हो रहा है, वह सरकार की गलत नीतियों के कारण हो रहा है।

हमारा समाज एक शांतिप्रिय समाज

इस अवसर पर युवा अध्यक्ष पिंटू राणा ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज राजपूत समाज से हैं। उनकी वंशावली निकाल कर के गुर्जर समाज को इतिहास पढ़ लेना चाहिए, जो लाठीचार्ज हमारे समाज पर हुआ है हम उसको कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करेंगे। पिंटू राणा ने कहा कि हमारा समाज एक शांतिप्रिय समाज है। हम कभी भी देश में अराजकता नहीं चलने देंगे। कुछ अराजक लोग हमारे समाज को फाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, यह बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जसवीर राणा, राजकुमार राणा, अंकित राणा, कुलदीप राणा, प्रदीप राणा, गौरव राणा, राम सिंह राणा, कर्मवीर राणा, लक्ष्मण राणा, सुरेंद्र राणा ददलाना, राजू राणा ददलाना, ओमकार राणा डुमियाना, जसवंत फौजी, सतीश राणा, राजेश राणा, बलदेव अरोड़ा हनुमान, कुशल पाल राणा, अभिषेक राणा, प्रीतम राणा, अमित राणा, चंद्रपाल राणा आदि लोग उपस्थित रहे