Aaj Samaj (आज समाज), Rajput Mahasabha Karnal, प्रवीण वालिया करनाल, 10 दिसंबर :
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज ने करनाल में सडक़ों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम सीटीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले राजपूत महासभा करनाल की ओर से सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में दिवंगत गोगामेड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान काफी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस के विरोध में नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियो ने सेक्टर 8 राजपूत धर्मशाला से लेकर निर्मल कुटिया चौक होते हुए जिला सचिवालय तक रोष स्वरूप मार्च भी निकाला। राजपूत सभा के संरक्षक कर्नल देवेंद्र सिंह वीर चक्र, प्रधान डॉक्टर एनपी सिंह और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर तथा अन्य वक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से पूरे देश के राजपूत समाज में काफी गुस्सा और रोष है। हतयारों को जल्द गिरफ्तार कर उनका मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए। एनआईए द्वारा जो जांच की जाएगी, उसमें इस पूरे प्रकरण के षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाए और जिस भी व्यक्ति या संगठन ने यह निर्मम हत्या करवाई है उसे भी कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
वहीं पंजाब सरकार द्वारा राजस्थान सरकार को पहले ही इनपुट दे दिया था की गोगामेडी जी की हत्या हो सकती है, इसे लेकर उन्होंने तीन बार सुरक्षा देने की मांग की ,लेकिन राजस्थान सरकार और पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की, इस पूरे मामले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से तय समय सीमा में जांच करवा कर ऐसे अधिकारी पर भी कठोर कार्रवाई की जाए। जिन मांगों पर राजपूत समाज की राजस्थान प्रशासन के साथ सहमति बनी है उन मांगों को जल्द पूरा किया जाए नहीं तो पूरे देश में प्रदर्शन किए जाएंगे। कुछ लोगों ने तो हत्या आरोपियों के एनकाउंटर की मांग भी उठाई।
राजपूत सभा के संरक्षक कर्नल देवेंद्र सिंह वीर चक्र, प्रधान डॉक्टर एनपी सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, महासचिव बृजपाल राणा एडवोकेट, कुलदीप नंबरदार उचाना, गुरदीप राणा बीजना, वीरेंद्र चौहान, यशवीर कुक्कू, मोहर सिंह सगा, तेजपाल बीजना ठाकुर पूर्ण सिंह, विनोद थमबड, रिछपाल सिंह सलवान, महेंद्र सिंह बिगाना,रणवीर बड़ागांव, अमित सिंह, ऋषि पाल शास्त्री, भीष्म सिंह, दलवीर सरपंच सगा, देवव्रत एडवोकेट, भूप सिंह राणा, प्रवीण राणा चांद सामनद अजमेर सिंह पवार, सहित काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…