Rajpal Yadav ने शेयर किए अपने फिल्मी सफर और अनुभव, बताया- अगर अभिनेता नहीं बनते तो क्या करते?

0
80
Rajpal Yadav ने शेयर किए अपने फिल्मी सफर और अनुभव, बताया- अगर अभिनेता नहीं बनते तो क्या करते?

Rajpal Yadav: राजपाल यादव, जिन्हें उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है, ने बॉलीवुड में एक शानदार करियर बनाया है। जल्द ही वह वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट

अभिनय न होता तो पत्रकार या नेता बनते

जागरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान, राजपाल यादव ने अपने फिल्मी सफर और व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि अगर वह अभिनेता नहीं बनते तो पत्रकार या नेता बनते क्योंकि ये दोनों क्षेत्र भी अभिव्यक्ति से जुड़े हैं। उन्होंने 1990 में निष्क्रिय रूप से राजनीति शुरू की थी और पर्यावरण, जंगल, और नदियों के लिए काम करने की इच्छा जताई थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ और संघर्ष का जिक्र

राजपाल यादव ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संघर्ष की तारीफ की और कहा कि उनके और नवाजुद्दीन जैसे कई कलाकारों का आपसी सहयोग हमेशा बना रहा, चाहे सफलता मिली हो या असफलता।

कॉमेडी का महत्व

राजपाल यादव ने सिनेमा में कॉमेडी की अहमियत पर बात करते हुए कहा कि हास्य शरीर और मन दोनों के लिए आवश्यक है। उन्होंने इसे नौ रसों में सबसे महत्वपूर्ण बताया क्योंकि यह ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने के साथ-साथ प्रेम और खुशी का संचार करता है।

बड़े कलाकारों से सीखा बहुत कुछ

उन्होंने बताया कि अपने करियर में उन्होंने कई बड़े कलाकारों जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने अभिनय को एक यात्रा के रूप में देखा, जिसमें हर मोड़ पर सीखने का अवसर मिला।

फिल्म ‘बेबी जॉन’ से उम्मीदें

वरुण धवन और वामिका गब्बी स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से काफी उम्मीदें हैं। राजपाल यादव की बेहतरीन कॉमेडी और पुलिस ऑफिसर के अनोखे किरदार का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस ने बुलाया हरियाणा की डांस क्वीन