Aaj Samaj (आज समाज), Rajouri Encounter Updates,जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज भी मुठभेड़ जारी है और इस बीच सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है और एक जख्मी है। जिले में कंडी के जंगल में शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी और इसमें कल सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजौरी पहुंचेंगे और सैन्य अभियानों की समीक्षा करेंगे। बारामूला के करहमा कुंजर में भी पुलिस और आतंकियों के बीच आज अलसुबह से मुठभेड़ चल रही है, जिसमें जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
- राजौरी में कल से एनकाउंटर, 5 जवान हुए हैं शहीद
- जम्मू पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, करेंगे समीक्षा
बारामूला : पुंछ हमले के आरोपी, सेना ने घेरा
बारामूला के करहमा कुंजर में और भी आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें ढूंढने के लिए सर्च आॅपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ये वही आतंकी हैं, जो पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए हमले में शामिल थे। सेना ने इन्हें घेर रखा है। मुठभेड़ सुबह चार बजे से चल रही है। पुंछ जिले में सेना के ट्रक पर आतंकियों ने फायरिंग की थी जिसके बाद ट्रक में आग लग गई और झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए थे। शहीदों की पहचान लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, सिपाही सेवक सिंह और हवलदार मनदीप सिंह के रूप में हुई है।
राजौरी में गुफा में छिपे थे आतंकी
राजौरी में कंडी के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसके बाद सुबह 7:30 बजे सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हुई। आतंकी एक गुफा में छिपे थे और वहां काफी पेड़-पौधे और पहाड़ियां हैं।
एससीओ की मीटिंग से पहले भारत ने आतंकवाद को दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताया
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह एनकाउंटर साइट पर पहुंचे हैं। राजौरी में एनकाउंटर गोवा के पणजी में चल रही रउड मीटिंग से पहले शुरू हुआ। इस मीटिंग में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी शामिल हुए हैं। इसमें जयशंकर ने भुट्टो के सामने कहा था, आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
यह भी पढ़ें : Australia Temple Attack: आस्ट्रेलिया में मंदिर में तोड़फोड़ कर गेट पर खालिस्तानी झंडा लगाया
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terrorism: बारामूला और माछिल सेक्टर में दो दिन में चार आतंकी ढेर