Aaj Samaj (आज समाज), Rajouri Encounter Update, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज आतंकियों के साथ सुबह से जारी मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। पहले दो जवानों के शहीद होने की सूचना थी लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में घायल हुए अन्य तीन जवान भी शहादत को प्राप्त हो गए हैं। मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह जिले में कंडी के जंगल में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई।
- मोबाइल व इंटरनेट सेवा बंद
सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों के समूह को घेरा
अधिकारियों ने बताया कि जिले के बनयारी पर्वतीय क्षेत्र के डोक इलाके में यह एनकाउंटर हुआ। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने जवाबी कार्रवाई में विस्फोटक से ब्लास्ट किया, जिसमें एक अधिकारी सहित चार जवान घायल हो गए। और दो जवान शहीद हो गए हैं। बाद मैं इलाज के दौरान 3 घायल जवानों ने दम तोड़ दिया। घायलों को उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजौरी में एहतियातन मोबाइल व इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों के समूह को घेर रखा है। ये वही आतंकी हैं, जो पुंछ में सेना के ट्रक पर अटैक में शामिल थे।
पुंछ आतंकी हमले में शहीद हो गए थे पांच जवान
20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद से ही भारतीय सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। जम्मू-कश्मीर में लगातार सर्च आपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही बुधवार से ही घाटी के अलग-अलग इलाके में आतंकियों को ढेर करने का सिलसिला लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें : MP Morena Firing: मध्य प्रदेश में जमीन विवाद में परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terrorism: बारामूला और माछिल सेक्टर में दो दिन में चार आतंकी ढेर
Connect With Us: Twitter Facebook