Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़, 2-3 आतंकी घिरे

0
216
Rajouri Encounter
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़, 2-3 आतंकी घिरे

Aaj Samaj (आज समाज), Rajouri Encounter, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कालाकोट के जंगलों में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है और उन्हें सुरक्षा बलों ने घेर लिया है।

आतंकियों ने की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश

कालाकोट के जंगल में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना ने सीआरपीएफ और पुलिस के साथ सोमवार देर शाम कालाकोट सब डिवीजन के ब्रोह सूम गांव में की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

दोनों ओर से गोलीबारी जारी, तीन जवान घायल

अधिकारियों द्वारा दिए गए ताजा अपडेट के अनुसार दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और मुठभेड़ में दो पैरा कमांडो समेत सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। मौके पर, सीआरपीएफ, आर्मी, जम्मू कश्मीर एसओजी टीम भी मौजूद है। भागने के सभी संभावित मार्गों को बंद करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है। तलाश के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.