Rajouri Car Accident: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कार हादसा, चार लोगों की मौत, 8 घायल

0
271
Rajouri Car Accident
हताहतों को अस्पताल लेकर पहुंची एम्बूलेंस।

Aaj Samaj (आज समाज), Rajouri Car Accident, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान की।

थानामंडी इलाके में हुई दुर्घटना

घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा राजौरी के थानामंडी इलाके में हुआ। जीएमसी चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर महमूद हुसैन बजार ने बताया कि इस दुर्घटना में घायलों का उपचार किया जा रहा है।

ये हैं मृतक व घायल, सभी भंगाई निवासी

मृतकों में 38-38 वर्षीय जरीना बेगम और मुहम्मद यूनिस व 55 वर्षीय शमीम अख्तर (55) और 35 साल की रूबीना कौसर हैं। सभी घायल गंभीर हैं। उनकी पहचान शाहीन बेगम (40) पत्नी मुहम्मद सादिक, जैतून बेगम (35) पत्नी फारूक, शाहीन बेगम (45) पत्नी हकम दीन, बेगम जान (50) पत्नी फजल हुसैन, फातिमा बेगम ( 60) पत्नी मुहम्मद मखना, सुरिया बेगम (35) पत्नी मुहम्मद कासिम और कुलसुम बेगम (40) पत्नी बरकत हुसैन और मुहम्मद कासिम (60) पुत्र गुलाम हुसैन के रूप में हुई है। यह सभी भी भंगाई के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.