Rajouri Bariyam Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

0
255
Rajouri Bariyam Encounter
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Aaj Samaj (आज समाज), Rajouri Bariyam Encounter, श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। वारदात जिले के बारियाम इलाके की है। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है और एनकाउंटर जारी है। मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा कमांडो भी शामिल हैं।बीते दो दिन में यह सेना और आतंकियों के बीच तीसरी मुठभेड़ है।

मारे गए आतंकी की पहचान होना बाकी

जिले के गुन्दा ख्वास क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखे के जाने के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सेना की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

कुलगाम में कल शहीद हुए थे तीन जवान

दूसरी तरफ बीते कल ही दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। इन्हें तत्काल मौके से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। यहां दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका थी।

आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर की गई थी घेराबंदी

पुलिस के अनुसार कुलगाम मेंं आतंकियों की सूचना पर घेराबंदी की गई थी। इस दौरान छिपे आतंकियों ने खुद को घिरा देखकर सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। शुरुआती फायरिंग में तीन जवान जख्मी हो गए थे। इन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाके के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस बीच दोनों ओर से फायरिंग जारी रही।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.