Panipat News: रजनी बैनीवाल बनी भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी की उप निदेशक

0
143
रजनी बैनीवाल बनी भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी की उप निदेशक
Panipat News: रजनी बैनीवाल बनी भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी की उप निदेशक

कुश्ती को बढ़ावा देंगी सुप्रसिद्ध मॉडल रजनी बैनीवाल
Panipat News (आज समाज) पानीपत: भारतीय ग्रेपलिंग समिति के चेयरमैन दिनेश कपूर और सचिव बिरजू शर्मा द्वारा जारी आदेश में पानीपत निवासी सुप्रसिद्ध मॉडल रजनी बैनीवाल को कुश्ती के बढ़ावा और सत्कार के लिए उप निदेशक नियुक्त किया है। जी हां, सुप्रसिद्ध मॉडल रजनी बैनीवाल को भारतीय ग्रेपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रमोशन एवं एंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है।

इस नियुक्ति पर रजनी बैनीवाल ने बताया कि भारतीय ग्रेपलिंग समिति द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे निभाते हुए ग्रेपलिंग कुश्ती को बढ़ावा देने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी के चेयरमैन दिनेश कपूर और सचिव बिरजू शर्मा का आभार व्यक्त किया। रजनी बैनीवाल ने बताया कि भारत में ग्रेपलिंग कुश्ती को उभारने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। ताकि ग्रेपलिंग को गांव से लेकर शहर तक बढ़ावा दिया जा सके।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 2029 के चुनाव से पहले होगा परिसीमन