Rajnath Singh’s visit canceled, Ladakh was going to go with army chief: राजनाथ सिंह का दौरा रद्द, सेनाध्यक्ष संग जाने वाले थे लद्दाख

0
238

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख दौरे पर जाने वाले थे लेकिन अब यह दौरा रद्द कर दिया गया है। वह शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ लद्दाख के दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन यह दौरा रद्द कर दिया गया है और दोबारा से रक्षा मंत्री के दौरेको तैयार किया जा रहा है। 15-16 जून की रात को चीन भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें भारत के बीस सैनिक और चीन के भी कई सैनिक हताहत हुए थे। हालांकि चीन ने अब तक अपने हताहत हुए सैनिकों की संख्या नहीं बताई है। इस हिसंक झड़प के बाद रक्षामंत्री का यह लद्दाख का पहला दौरा था। उनके साथ थलसेनाध्यक्ष नरवणे भी जाने वाले थे। बता दें कि नरवणे कुछ दिन पहले ही लद्दाख दौरे से लौटे हैं। माना जा रहा था कि राजनाथ सिंह के दौरे का मकसद सैनिकों का मनोबल बढ़ाना था। बता दें कि 23 और 24 जून को सेना प्रमुख लद्दाख पहुंचे थे। वहां उन्होंने जवानों को सम्मानित किया था और उन का हौसला बढ़ाया था। एलएसी पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच मंगलवार को चुशुल सेक्टर में कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी।