Sirsa News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देने आज सिरसा आएंगे राजनाथ सिंह

0
85
Sirsa News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देने आज सिरसा आएंगे राजनाथ सिंह
Sirsa News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देने आज सिरसा आएंगे राजनाथ सिंह

20 दिसंबर को हुआ था चौटाला का निधन
आज गंगा में प्रवाहित की जाएंगी चौटाला की अस्थियां
(आज समाज) सिरसा: हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को निधन हो गया था। 21 दिसंबर को सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर राजकीय सम्मान के साथ ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार किया गया था। चौटाला के निधन का समाचार मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सांसद व मंत्री शोक प्रगट करने सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंच रहे है।

इसी कड़ी में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री पूर्व सीएम चौटाला के निधन पर शोक जताने के लिए सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर पहुंचेंगे। वह यहां हेलिकॉप्टर से आएंगे। हालांकि वह किस टाइम पहुंचेंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, पोते कर्ण और अर्जुन चौटाला दादा ओपी चौटाला की अस्थियां लेकर रविवार को हरिद्वार रवाना हुए। वह आज गंगा में दादा की अस्थियां प्रवाहित करेंगे।

चौटाला पर 2 पुस्तकें आएंगी

ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी जिंदगी के लम्हों को डायरी में दर्ज किया है। इसमें राजनीतिक सफर से लेकर उतार-चढ़ाव के दिनों का विस्तार से उल्लेख है। अब इन डायरियों में दर्ज उनके जीवन का सफर लिखित में लोगों के सामने आएगा। उनकी ऐसी अनेक डायरियां हैं, जिनमें उन्होंने जीवन के हर छोटे-बड़े लम्हे को जगह दी है।

उनकी 2 पुस्तकें आत्मकथा और विदेश यात्रा लगभग तैयार हैं, जो जल्द प्रकाशित होंगी। चौटाला अपनी आत्मकथा खुद पढ़ पाते, इससे पहले जीवन यात्रा पूरी कर ली। उर्दू में लिखी डायरियों का हिंदी में अनुवाद कराया जा चुका है। इसके अलावा उनकी दूसरी पुस्तक मेरी विदेश यात्रा पर भी काम चल रहा है। ओमप्रकाश चौटाला ने लगभग 119 देशों की यात्रा की है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार