Rajnath Singh: 23 से 26 अगस्त तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री

0
139
Rajnath Singh 23 से 26 अगस्त तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री
Rajnath Singh : 23 से 26 अगस्त तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री

Rajnath US Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त से 26 अगस्त तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड आस्टिन के निमंत्रण पर वह अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। अमेरिकी रक्षा सचिव के साथ बैठक में रक्षा सहयोग की मजबूती को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी। इसके अलावा रक्षा मंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सहायक जेक सुलविन से भी मुलाकात करेंगे।

काफी अहम माना जा रहा दौरा

राजनाथ सिंह का अमेरिका दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इससे अमेरिका-भारत संबंधों को नई गति मिलेगी। साथ ही रक्षा क्षेत्र में कई सहयोगों में दृढ़ता आएगी। अमेरिका दौरे से दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के व्यापक होने की भी उम्मीद है। रक्षा मंत्री अमेरिकी रक्षा उद्योग के साथ गोलमेज बैठक भी करेंगे। इसमें रक्षा उद्योग के साथ चल रहे कामों और भविष्य के रक्षा समझौतों पर चर्चा की जाएगी।

भारतीय समुदाय से भी करेंगे बातचीत

राजनाथ अपने यूएस दौरे के दौरान भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे। सूत्रों का कहना है कि अपने इस दौरे में रक्षा मंत्री अमेरिकी फर्म जनरल इलेक्ट्रिक की तरफ से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को जीई-एफ404 टबोर्फैन इंजन की आपूर्ति में हो रही देरी के मुद्दे को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे। भारतीय वायुसेना को तेजस एमके1ए की डिलीवरी इंजनों की सप्लाई में देरी के चलते लटक रही है। भारतीय वायु सेना को 31 मार्च 2024 तक पहले तेजस एमके1ए की डिलीवरी होनी थी।

तेजस मार्क-2 वर्जन लाने की भी तैयारी में भारत

रक्षा सूत्रों के अनुसार भारत तेजस मार्क-2 वर्जन लाने की भी तैयारी कर रहा है। इसमें भी जीई एफ414 जेट इंजन लगाया जाना है। भारत की कोशिश रहेगी कि भारत-अमेरिका मिलकर इस इंजन का संयुक्त उत्पादन करें। राजनाथ रक्षा लॉयड आॅस्टिन के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे, ताकि इंजन की सप्लाई में तेजी लाई जा सके।