Rajnath Singh approves 400 crore plan for promotion of indigenous, domestic defense and aerospace: Ministry of Defense: स्वेदेशी को बढ़ावा, घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस के लिए राजनाथ सिंह ने दी 400 करोड़ की योजना को मंजूरी: रक्षा मंत्रालय

0
209

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेशुक्रवार को घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण के लिए 400 करोड़की रक्षा परीक्षण विनिर्माण योजना को मंजूरी दी। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने कुछ दिनों पहलेकहा था कि रक्षा उत्पादन में स्वदेशीकरण हासिल करने के लिए खाका तैयार किया है। उन्होंने कहा था, ”हमें हमेशा यह ध्यान रखना है कि स्वदेशी तकनीक और स्वदेशी निर्माण का कोई विकल्प नहीं है। हम वास्तव में तभी आत्मनिर्भर होंगे जब भारत प्रौद्योगिकी के आयातकर्ता के बजाय निर्यातक बनने में सफल होगा।” राजनाथ सिंह ने कहा था कि उनका मंत्रालय सीमाओं पर दिखाई देने वाले या कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रुओं, सभी को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एक आॅनलाइन कांफ्रेंस में कहा कि भारत को सैन्य निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहिए और सरकार एक नीतिगत खाका लाकर घरेलू रक्षा उद्योग का समर्थन कर रही है। रक्षा मंत्री ने कहा था, ”रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए अपने निरंतर प्रयासों के जरिए पिछले तीन से चार महीने में बायो-सूट, सैनिटाइजर डिस्पेंसर, पीपीई किट जैसे 50 से अधिक उत्पाद विकसित किये हैं।”