नई दिल्ली। हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक डाक्टर के साथ जघन्य अपराध को लेकर सदन के दोनों सदनों में मुद्दा उठा और इस पर ठोस कार्रवाई की मांग की गई। हैदराबाद में युवती के साथ हैवानियत और मर्डर को लेकर पूरे देश के गुस्से की गूंज सोमवार को संसद के शीतकालान सत्र के दौरान राज्यसभा में सुनाई पड़ी। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हैदराबाद में वेटरनिटी डॉक्टर से हुई हैवानियत को लेकर कहा कि कोई भी सरकार अपने राज्य में इस तरह की घटना नहीं चाहेगी। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ कानून बनाकर खत्म नहीं होगा। इन चीजों को खत्म करने के लिए हम सभी को ऐसी अपराध के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसे देश को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना की आलोचना करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर सदन में सभी का मत हो तो इस विषय पर चर्चा भी की जा सकती है। इस तरह के जघन्य अपराध को रोकने के लिए हम कानून बनाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जिस पर सदन सहमत हो वह कार्य किया जाएगा। वहीं राज्यसभा में समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कहा कि ऐसे दरिंदों को लोगों के बीच लाकर लिंचिग कर देनी चाहिए। इसके साथ राज्यसभा के सभापति ने भी कहा कि केवल कानून बनाने से ऐस अपराध कम नहीं होंगे। इसके लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति से सभी को साथ आना चाहिए। इस तरह के अपराधियों पर सामाजिक दबाव भी जरूरी है।