Panipat Virat Nagar Resident Welfare Association Phase-1 के छठी बार प्रधान बने राजकुमार वर्मा

0
232
Panipat Virat Nagar Resident Welfare Association Phase-1
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Virat Nagar Resident Welfare Association Phase-1 , पानीपत : विराट नगर फेस वन की मीटिंग विराटनगर में हुई, जिसमें रमेश चांदना ने पिछले वर्ष के हिसाब का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और राजकुमार ने कहा कि मैं अब यह(प्रधान) सेवा किसी और को देना चाहता हूं. लेकिन सभी ने सर्वसम्मति से दोबारा तीन वर्ष के लिए राजकुमार वर्मा को प्रधान बनाया। विपिन चुघ राजीव कंसल, चंद्र मोहन गुलाटी, अनिल मदान, गुरप्रीत सिंह, सुरेंद्र रैलन, सुरेंद्र चांदना, अशोक कंसल, जुगल कंसल, रमेश बटला, विनोद अरोड़ा, अशोक चोपड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।