Rajkumar Gharothi Became District President

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

भारतीय कमेरा वर्ग पार्टी की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय आर्य नगर स्थित रविदास धर्मशाला में पार्टी के प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष आरएस गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसके मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. महेश रहे।

असली मुद्दों से भटका रही पार्टियां

इस अवसर पर डॉ. महेश ने कहा कि आज सभी पार्टियां जनता के असली मुद्दों से भटकाकर उन्हें असामयिक मुद्दों में ले जाने की कोशिशें कर रही हैं।(Rajkumar Gharothi Became District President) आज जनता को रोजगार, भ्रष्ट्राचार से मुक्ति, अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य सेवायें, अच्छी सडकें देना तो दूर की बात उल्टा जनता का शोषण किया जा रहा है। जनता के इन्हीं मुद्दों को लेकर भारतीय कमेरा वर्ग पार्टी प्रदेश की जनता के बीच उतरी है।

श्याम रोहिल्ला वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष

पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी की जिला कार्यकारिणी भी घोषित की। इसमें राजकुमार घड़ौठी को जिला अध्यक्ष, श्याम रोहिल्ला को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, रोहतास वाल्मीकि को उपाध्यक्ष राजकुमार माडोधी को संगठन मंत्री, सत्यवान बलम्भ के जिला महासचिव, प्रदीप बलियाना को जिला सचिव नियुक्त किया गया। भाजपा मीडिया सेल रोहतक को छोड़कर बीकेपी में शामिल हुई सुनीता सांघी को पार्टी ने जिला महिला सेल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।(Rajkumar Gharothi Became District President)

कल्याण संघ का भी पार्टी में विलय

जोगिंद्र प्रधान ने अपने अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण संघ का पार्टी में विलय किया।(Rajkumar Gharothi Became District President) वहीं पार्टी ने जोगिन्द्र प्रधान को प्रदेश सचिव नियुक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संजय चोपड़ा, अफेयर कमेटी अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र काकरान, महिला महासचिव कविता, प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन राममेहर नरेंद्र कटारिया, सुदर्शन सांघी, सतपाल घरौठी, अमित पांचाल, रामभज राठी, सचिन कश्यप, रामकरण बल्हारा और अश्विनी मदान मौजूद रहे। (Rajkumar Gharothi Became District President)

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:- Twitter Facebook