Rajivpuram of Karnal में अवैध रूप से सिलेंडर बेच रहे दुकान पर सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई विभाग ने की छापेमारी

0
196
सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई विभाग ने की छापेमारी
सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई विभाग ने की छापेमारी

Aaj Samaj, (आज समाज),Rajivpuram of Karnal,करनाल, 1मई, इशिका ठाकुर:
आज करनाल के राजीवपुरम में अवैध रूप से सिलेंडर बेचने वाली एक दुकान पर सीएम फ्लाइंग व फूड सप्लाई विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की जिसमें इलिगल रूप से बेचे जा रहे 27 सिलेंडर को बरामद किया है. इसमें 22 सिलेंडर बड़े हैं जबकि 5 सिलेंडर पांच 5 किलो वाले है. वही करीब 20 रेगुलेटर भी मौके से पाए गए हैं. अधिकारियों ने सभी सिलेंडर को कब्जे में लेकर दुकान के मालिक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है.

इलीगल तौर पर दुकान में रखे गए थे सिलेंडर

करनाल के एएफएसओ रविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम फ्लाइंग को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि करनाल के राजीव पुरा में स्थित एक दुकान पर इलीगल तौर पर सिलेंडर की अपील की जाती है जिसे कोई भी हादसा हो सकता है। उस आधार पर आज संयुक्त रूप से दुकान पर रेड की गई जिसमें मौके पर दुकानदार सिलेंडरों पर ही फील करता हुआ पकड़ा गया मौके पर 19 डोमेस्टिक जब कि तीन कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए गए हैं।

सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई विभाग ने की छापेमारी
सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई विभाग ने की छापेमारी

वही पांच छोटे सिलेंडर भी मौके पर बरामद किए गए हैं जो इलीगल तौर पर यहां पर रखे गए थे और दुकान में किसी प्रकार का कोई भी फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगा हुआ जिसे किसी भी हादसे होने पर इस्तेमाल किया जा सके. दुकानदार मौके पर ही पकड़ा गया है उससे पूछताछ की जा रही है और विभाग की तरफ से उसके ऊपर नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

2 साल से सिलेंडर रिफिल करने का काम कर रहा है

एएफएसओ रविंद्र सिंह ने बताया कि दुकानदार से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह पिछले 2 साल से सिलेंडर रिफिल करने का काम कर रहा है। इस एरिया मजदूर तबका ज्यादा रहता है इसलिए वह उनसे ज्यादातर छोटे सिलेंडर ही भरवाते हैं. यह बड़े सिलेंडर एजेंसी से लेकर आता है और उनमें से एलपीजी गैस निकालकर छोटे सिलेंडरों में डालता है। और उनको को ज्यादा दाम पर बेचने का काम कर रहा है। जो सरासर अवैध है. विभाग की तरफ से अभी जांच की जा रही है जो भी इसके खिलाफ जुर्माना बनता है वह भी लगाया जाएगा और भी जो कार्रवाई बनती है वह भी इसके ऊपर की जाएगी।

कहीं ना कहीं इतनी भीड़ वाले एरिया में इतनी भारी संख्या में अवैध रूप से सिलेंडर की रिफिल करना सही नहीं है क्योंकि कभी भी आग लगने जैसे हादसे हो सकते हैं और इससे आसपास में रहने वाले लोगों को उसका शिकार होना पड़ सकता है. मौके पर पुलिस को भी बुला लिया गया है और नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Monika Gupta: उपायुक्त ने किया वेयरहाउस में ईवीएम मशीन का निरीक्षण

यह भी पढ़ें : Labour Day: मजदूर दिवस पर हुडा पार्क महेंद्रगढ़ के बाहर प्याऊ स्थापित

यह भी पढ़ें : Scholarship Scheme: डॉ. बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना

Connect With  Us: Twitter Facebook