प्रवीण वालिया, करनाल :
राजीव पुरम कालोनी में गलियों के निर्माण कार्य की शुरूआत हुई जिस पर करीब 90 लाख रुपए अनुमानित लागत आएगी। इन गलियों के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। यह कार्य मेयर रेणुबाला गुप्ता के आशीर्वाद से एवं पाषर्द प्रतिनिधि परमजीत लाठर के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। कालोनी के लोगों ने मेयर रेणुबाला गुप्ता का आभार व्यक्त किया है। कालोनी में गली नंबर-4 की 6 लिंक गलियां हैं जिनमें बरसाती पानी से निकासी और इंटरलोकिंग टाइलों का निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है। राजीव पुरम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बीएल टेकारिया ने बताया कि गली के बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक विक्रम सांगवान ने इस कार्य का शुभारंभ नारियल फोडकर किया। इस अवसर पर प्रधान बीएल टेकारिया ने उपस्थित सभी लोगों का मुंह मीठा करवाया। उन्होंने बताया कि कालोनी में एसटीपी का कार्य काफी समय से लंबित पड़ा था। नगरनिगम आयुक्त ने अब विश्वास दिलाया है कि कालोनी में एसटीपी का कार्य अक्तूबर के अंत तक पूरा करवा दिया जाएगा। उसके बाद कालोनी में जो विकास कार्य चल रहे हैं वह गति पकड़ेंगे। इन कार्य के पूरा होने से कालोनी के लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर वार्ड-3 के पार्षद प्रतिनिधि परमजीत सिंह लाठर, जेई सोहन सिंह, ठेकेदार अजय हुड्डा, सुपरवाइजर अरशद व विकास तथा गली की अंजु छाबड़ा, कमलेश सांगवान, मुकेश शर्मा सुष्मा देवी, राज रानी, मंजू, मनीश सांगवान, एमके दत्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैपशन 7 केएनएल-6