Rajiv Paruthi को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में डिप्टी डायरेक्टर पद पर नियुक्ति किया 

0
168
Rajiv Paruthi
Rajiv Paruthi
Aaj Samaj (आज समाज),Rajiv Paruthi,पानीपत : पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (आई एच आर सी) में डिप्टी डायरेक्टर (डिपार्टमेंट ऑफ़ पार्लियामेंट अफेयर रिपब्लिक ऑफ़ इंडिया) के पद पर नियुक्ति की गई। यह नियुक्ति राजीव परुथी के उन अच्छे कार्यों को देखते हुए की गई, जो समाज के प्रति पिछले काफी सालों से करते आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे विश्व का सबसे बड़ा संगठन है।

 

 

Rajiv Paruthi
Rajiv Paruthi

संगठन इंसान को इंसाफ दिलाने का काम करता है

यह संगठन बहुत ही मजबूत संगठन है, जो पिछले काफी सालों से पूरे भारत में एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों में आपसी प्रेम भाईचारा बढ़ाने पर कार्य करता आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का काम एवं विदेश में भारतीय नागरिकों को किसी भी तरह की कोई आपत्ति आती है या किसी भी भारतीय के साथ कोई गलत व्यवहार किया जाता है तो यह संगठन बहुत सक्रिय है। वह कंधे से कंधा मिलाकर उस इंसान को इंसाफ दिलाने का काम करता है। पिछले काफी समय में अलग-अलग देश में बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यक्रम किए गए।

डॉ बीके बंगारी अध्यक्ष साउथ एशिया जॉन की देखरेख में हुई नियुक्ति

राजीव परुथी की यह नियुक्ति डॉ बीके बंगारी अध्यक्ष साउथ एशिया जॉन की देखरेख में हुई। बीके बंगारी ने कहा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मानवाधिकारों के संरक्षण और समृद्धि के लिए काम करता है। यह संगठन विश्व भर में व्यक्तियों और समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए उद्देशित है और उनके उल्लंघन के खिलाफ लड़ने का काम करता है। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में मानवाधिकारों के लिए जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समान और न्यायिक दृष्टिकोण से व्यवस्थित करना है। उन्होंने कहा राजीव परुथी जैसे युवा यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे साथ काम करते हैं, तो हमें बहुत फक्र महसूस होता है।

राजीव परुथी ने आईएचआरसी के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया

यह हमारी आईएचआरसी के लिए बड़े गर्व की में बात है कि राजीव परुथी हमारे साथ काम करेंगे। हमें विश्वास है राजीव परुथी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे। इस मौके पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ अशोक त्रिपाठी भी मौजूद रहे। डॉ अशोक त्रिपाठी ने कहा राजीव परुथी बहुत ही काबिलियत इंसान है एवं ईमानदारी के साथ काफी सालों से पानीपत में समाज सेवा कर रहे हैं। आने वाले समय में आश्वासन दिया कि राजीव परुथी को इससे भी बड़े पद से नवाजा जाएगा। इस मौके पर राजीव परुथी ने आईएचआरसी के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।