Skylark Ranjan Market Association : राजीव मलिक को चुना स्काईलार्क रंजन मार्किट एसोसिएशन का प्रधान

0
137
Rajiv Malik was elected the head of Skylark Ranjan Market Association
Rajiv Malik was elected the head of Skylark Ranjan Market Association

Aaj Samaj (आज समाज),Skylark Ranjan Market Association,पानीपत: स्काईलार्क रंजन मार्किट एसोसिएशन के चुनाव में निर्विरोध प्रधान राजीव मलिक को चुना गया। इस अवसर पर सभी स्काईलार्क रंजन मार्किट एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे, जिसमें सभी मार्किट वालों ने स्काई लार्करंजन मार्किट एसो. नाम रखा गया है।

सभी सदस्यों ने विचार-विमर्श करके अपनी समस्याओं के समाधान और अन्य मुद्दों के लिए स्काईलार्क रंजन मार्किट एसो. प्रधान राजीव मलिक का फूलमाला डालकर प्रधान चुना। प्रधान ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा है कि मैं मार्किट के हितों की आवाज उठाकर कार्य मिलजुलकर करूंगा व सभी मैंबरों को अपने परिवार के सदस्य मानकर हमेशा साख खड़ा रहूंगा और जल्द ही मार्किट के पदाधिकारियों की टीम गठित की जाएगी। इस अवसर पर सयुंक्त व्यापार मंडल के प्रधान दर्शन लाल वधवा, विजय कक्कड़, धर्मपाल चोपड़ा, अमन मुंजाल, गौरव सोनी, राजीव रंजन सरंक्षक, विजय जैन आदि उपस्थित थे।

Connect With Us : Twitter Facebook