आज समाज डिजिटल,नई दिल्लीः

आज विश्व दाता दिवस 14 जून के अवसर पर राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सभागार में रक्तदाताओं का अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदाताओं को धन्यवाद देना और उन्हें स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निदेशक एवं सीईओ डॉ. संजय अग्रवाल की ओर से हार्दिक शुभकामनाओं के साथ किया गया।

निदेशक ने रक्तदाताओं को किया प्रेरित

कार्यक्रम की शुरुआत ब्लड बैंक की विभागाध्यक्ष डॉ छवि गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई। निदेशक ने सभी रक्तदाताओं को प्रेरित किया और स्वैच्छिक रक्तदान को भी प्रोत्साहित किया। दानदाताओं की सराहना करने के लिए चिकित्सा अधीक्षक, उप निदेशक और सभी विभागाध्यक्ष, संकाय और अन्य अस्पतालों के ब्लड बैंक प्रमुख उपस्थित थे। रक्त केंद्र, डीसीएसआई और स्वामी दयानंद सामान्य अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी भी थे दानदाताओं की सराहना करने के लिए अधीक्षक, उप निदेशक और सभी विभागाध्यक्ष, संकाय और अन्य अस्पतालों के ब्लड बैंक प्रमुख उपस्थित थे।

रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र किया प्रदान

रक्त केंद्र, डीसीएसआई और स्वामी दयानंद सामान्य अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी भी कार्यक्रम में सहयोग के लिए उपस्थित थे। सभी रक्तदाताओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी गणमान्य व्यक्तियों, अतिथियों एवं रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।

 

ये भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चावड़ी से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : नगर पालिका महेंद्रगढ़ में वोट डालने के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए

Connect With Us: Twitter Facebook