Aaj Samaj (आज समाज), Rajiv Gandhi Jayanti, नई दिल्ली: आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती है और सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली स्थित उनकी समाधि स्थल वीर भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल भी इस समय मौजूद रहे।

राहुल ने पैंगोंग त्सो झील के किनारे पिता की तस्वीर पर फूल चढ़ाए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं और उन्होंने पैंगोंग त्सो झील के किनारे पिता की तस्वीर पर फूल चढ़ाए। सोशल मीडिया पर राहुल ने लिखा- पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। उन्होंने कहा, आपके निशान मेरा रास्ता हैं और हर हिंदुस्तानी के संघर्षों व सपनों को मैं समझ रहा हूं। मैं भारत मां की आवाज सुन रहा हूं।

चीन सेना ने भारत की जमीन हड़पी : राहुल

राहुल इस दौरान यह भी कहा कि चिंता की बात है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है। लोगों ने बताया है कि चीनी सेना यहां दाखिल हुई है और उसने भारत की जमीन हड़प ली है, लेकिन प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक इंच भी जमीन नहीं गई। यहां के लोगों ने मुझे बताया कि लद्दाख में घुसकर चीन ने उनकी जमीन छीन ली।

राइडर लुक में कल लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक गए थे राहुल

राहुल पिछले कल राइडर लुक में लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए थी। उन्होंने ये ट्रिप अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर की। उन्होंने रास्ते से कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। फेसबुक पर लिखा, ‘पैंगोंग त्सो जाने के रास्ते में। मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है।

सड़कें मोदी सरकार ने बनवाईं और क्लेम राहुल कर रहे : किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर 2012 में कांग्रेस और 2023 में बीजेपी सरकार में लद्दाख में बनी सड़कों की तुलना कर ट्वीट पर लिखा, मोदी सरकार ने लद्दाख में सुंदर सड़कें बनवाईं और राहुल इन्हें प्रमोट कर रहे हैं। रिजिजू ने कहा, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं। वह कश्मीर भी गए थे। उन्होंने दिखाया कि कश्मीर घाटी में पर्यटन कैसे फल-फूल रहा है। सबको याद दिलाया कि श्रीनगर के लाल चौक पर शांतिपूर्वक तिरंगा फहराया जा सकता है।

कांग्रेस को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए : ज्योतिरादित्य

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कांग्रेस ने हिंदी-चीनी भाई-भाई का माला जपकर भारत माता की धरती से 45 हजार स्क्वायर किमी चीन को दे दिया। उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook