Rajiv Gandhi is very happy with the construction of the temple, Ram is sending eleven silver bricks to the temple – Kamal Nath: मंदिर निर्माण से राजीव गांधी बहुत खुश होते, राम मंदिर के लिए ग्यारह चांदी की ईंट भेज रहे हैं-कमलनाथ

0
369

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ भगवा रंग में नजर आए। उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया । मंदिर निर्माण से अपनी शुखी व्यक्त की औ कहा कि भगवान राम सबके हैं। कमलनाथ ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर बदली और प्रोफाइल फोटो में उन्होंने अपनी भगवा पहने हुए तस्वीर लगार्इं। अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद उन्होंने लिखा ‘श्रीराम के हनुमान करो कल्याण।’ वहीं उन्होंने अपने आवास पर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया। मंदिर निर्माण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए बेहद खुशी का समय है। भगवान राम सबके हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जिंदा होते तो मंदिर निर्माण को लेकर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होती।

 

कमलनाथ ने आगे कहा कि हम राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता की ओर से मंदिर निर्माण के लिए चांदी की ग्यारह र्इंटेंभेजीं। उन्होंने कहा कि यह चांदी की र्इंटे कांग्रेस के सदस्यों के दान से खरीदी गर्इं है। उन्होने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी को याद कर कहा कि ‘राजीव गांधी जी ने 1985 में मंदिर निर्माण की शुरूआत की थी। 1989 में शिलान्यास किया था। राजीव जी की वजह से आज राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है। आज राजीव जी होते तो यह सब देखते। यह एक ऐतिहासिक दिन है जिसके लिए पूरा देश इंतजार कर रहा था। हनुमान चालीसा का पाठ राज्य के लोगों के कल्याण के लिए किया गया था।’