Rajiv Gandhi Civil Abhayhastam Yojana: प्रीलिम्स एग्जाम पास करने पर सरकार देगी एक लाख रुपये

0
207
Rajiv Gandhi Civil Abhayhastam Yojana

Rajiv Gandhi Civil Abhayhastam Yojana: आपने यूपीएससी परीक्षा का नाम तो सुना ही होगा, जिसे पास करके आईएएस और आईपीएस का पद मिलता है. आपको यह सुनने में बहुत हल्का लग रहा होगा, लेकिन यूपीएससी परीक्षा पास करना कोई मजाक बात नहीं होती है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्र दिन रात एक कर देते हैं, जिसके बावजूद कई-कई बार में यह निकालने में सफलता मिलती है.

कई बार तो ऐसा भी होता है कि तमाम पापड़ बेलने के बाद अभ्यर्थी प्वाइंट में रह जाते हैं. यूपीएससी परीक्षार्थियों को सरकारों की तरफ से भी आर्थिक मदद के तौर पर कुछ राशि प्रदान की जाती है, जिससे वे अपने राज्य और जिले और परिवार का नाम रोशन कर सके. अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और आपने प्रीलिम्स क्वालिफाई कर लिया तो फिर सरकार तरफ से अब अगली तैयारी करने के लिए मोटी राशि दी जाएगी. सरकार आपको अगली परीक्षा का अध्ययन करने के लिए एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह दिख रहा है.

प्रीलिम्स एग्जाम पास करने पर सरकार देगी एक लाख रुपये

देश की प्रतिष्ठित यूएसएसी की परीक्षा को पास करना कौन आसान काम नहीं होता है. इस परीक्षा को तीन फेज में कराया जाता है. पहले प्रीलिम्स फिर मेंस और तीसरे फेज में इंटरव्यू लिया जाता है. तीन फेज में उत्तीर्ण होने के बाद आप यूएसएसी पास करने वाले अभ्यर्थी माने जाते हैं. राज्य सरकार की तरफ से भी परीक्षार्थियों को मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

अगर आपने प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर ली तो आराम से सरकार अगली पढ़ाई करने को एक लाख रुपये देगी. यह राशि सभी राज्यों के अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी. तेलंगाना सरकार ने अपने राज्य के अभ्यर्थियों को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है. राज्य गवर्नमेंट की ओर से कुछ दिन पहले ही राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम योजना आरंभ की है.

राज्य के मूल निवासी को मिलेगा लाभ

तेलंगाना के सीएम रेवन्थ रेड्डी सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम योजना का लाभ केवल उसी अभ्यर्थी को मिलेगा, जो राज्य का मूल निवासी है. अगर आप किसी दूसरे राज्य से तेलंगाना में जाकर बसे हैं और आपके पास डॉक्यूमेंट्स नहीं तो फिर इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. राज्य के सभी वर्ग के उम्मीदवार इस योजना का फायदा ले सकेंगे. योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए आपकी आय सालाना 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. अगर इससे ज्यादा आय है तो फिर इसका लाभ नहीं मिल सकेगा.

  • TAGS
  • No tags found for this post.