नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में कहा कि वह साल 1984 में सत्ता में आए थे, लेकिन उन्होंने कभी भी सत्ता का इस्तेमाल भय पैदा करने के लिए नहीं किया। सोनिया गांधी गुरूवार को राजीव गांधी को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहीं थी। उन्होंने बिना नाम लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा। सोनिया ने कहा कि राजीव ने न ही स्वतंत्रता खत्म किया और न ही लोगों की लिबर्टी छीनी। पूर्व प्रधानमंत्री ने कभी भी सत्ता का इस्तेमाल लोकतंत्र के सिद्धांत को खतरे में डालने के लिए नहीं किया। सोनिया गांधी ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब यूपीए सरकार के दौरान वित्त मंत्री रहे सीनियर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार की रात को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने चिदंबरम को 26 अगस्त को सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है।