आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत/समालखा (Rajiv became Samalkha head of Apna Ghar Seva Samiti) अपना घर सेवा समिति की मीटिंग मीनाक्षी फाउंड्री में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से समालखा कमेटी का गठन किया गया। भरतपुर मुख्यालय से आए हुए अशोक बंसल एवम चुनाव अधिकारी सांवरमल गोयल इस दौरान मौजूद रहे। जिसमें राजीव गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया जबकि श्याम सुंदर बरेजा को उपाध्यक्ष, कुलभूषण अरोड़ा को सचिव, मुकेश को सहसचिव, मदन वत्स को कोषाध्यक्ष, अंकित मित्तल को संरक्षक चुना गया। भरतपुर से आए पदाधिकारी अशोक बंसल व सांवरमल गोयल ने बताया कि समिति भारत के कई शहरों सहित काठमांडू नेपाल में सेवा कार्य करती है।
असहाय लोगों की मदद की जाती है
संस्था के सदस्यों द्वारा असहाय महिला पुरुषों को मदद की जाती है। असहायों के बारे में पता चलने पर वो इसे अपनी संस्था में ले जाते हैं। इन्हें प्रभुजी कहा जाता है। वहां उनकी देखभाल की जाती है तथा मानसिक रूप से कमजोर का ईलाज किया जाता है। ठीक होने के बाद उनके निवास स्थान पर भेजने का प्रबंध किया जाता है। इसके लिए संस्था द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता। इस अवसर पर विकास, ललित नागपाल, पंकज, प्रमोद, जतीन आहूजा, धीरज मित्तल, प्रदीप मित्तल, कुलदीप, मोहित वत्स, ईश वधवा आदि मौजूद रहे।