पठानकोट : प्राइड आफ खत्री के अवार्ड से सम्मानित किए गए राजेश पुरी

0
401

राज चौधरी, पठानकोट :
जिला खत्री सभा पठानकोट की ओर आज जिला चेयरमेन विजय पासी की देखरेख में व जिला अध्यक्ष आदेश स्याल के नेतृत्व में खत्री सभा के प्रागंण में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें खत्री सभा अध्यक्ष राजेश पुरी को खत्री सभा पंजाब का वाइस प्रेर्सीडेंट नियुक्त होने पर प्राइड आफ खत्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मौके पर समूह उपस्थित वरिष्ठ सदस्य की ओर से राजेश पुरी का स्वागत फुलो के हार पहना कर किया गया। इस दौरान नव नियुक्त पंजाब खत्री सभा वाइस प्रेसीडेंट राजेश पुरी ने कहा कि खत्री सभा जिला पठानकोट में ही नहीं बल्कि पंजाब में भी अहम भुमिका निभाते हुए खत्री विरादरी की भलाई के लिए काम कर रही है।मौके पर राजेश पुरी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके लिए वह जिला पठानकोट के समूह खत्री सभा सरपरस्त, सदस्य एवं युवा विंग के साथ ही खासतौर पर पंजाब प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह जख्मी का धन्यवाद करते हैं। खत्री परिवारां की बेहतरी के साथ ही समाज सेवी कार्यां में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।मौके पर जिला सरपरस्त अशोक वडैहरा, जिला चेयरमैन विजय पासी, जिला अध्यक्ष आदेश स्याल, चेयरमैन रामपाल भंडारी, सीनियर उपाध्यक्ष आरे खन्ना, चेयरमैन अनुराग वाही, ने कहा कि राजेश पुरी द्वारा खत्री सभा को दिया जा रहा सहयोग अतुलनीय है, आज उन्हें जो पंजाब स्तरीय जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके लिए जिला टीम की ओर से उन्हें प्राइड आफ खत्री सभा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर उनके साथ जिला मुख्य सलाहकार अवतार अबरोल, उप चेयरमैन पीआर पासी, पूर्व अध्यक्ष संजय आनंद, डायरेक्टर सुशील महेन्द्रू, प्रोजेक्ट चेयरमैन एनपी धवन, डिप्टी कैशियर जगदीश कोहली, किशन गोपाल भंडारी, कुलदीप वालिया, अरूण वलिया, सौरभ बहल, जतिन वालिया, रोशन धवन, उप चेयरमैन पीआर पासी, युवा विंग अध्यक्ष चंदन महेन्द्रू, महासचिव पुनीत ओहरी, युवा त्रेहन चेयरमैन संजीव त्रेहन, योगेश वडैहरा, विक्रम पुरी, विशाल व पीआरओ आशीष मल्होत्रा के अतिरिक्त अन्य गणमान्यभी उपस्थित थे।