नई दिल्ली। यूपी के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने अपने मन से शादी की और बाद में सोशल मीडिया साइट पर बयान जारी किया कि उसके विधायक पिता उसकी जान के दुश्मन हो गए हैं। साक्षी मिश्रा और पति अजितेश की जान को खतरा बताया था, वे दोनों सोमवार की सुबह किडनैप किए जान की अफवाहों के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट में दिखे। अजितेश के ऊपर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हमला भी किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरेली के बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा की 23 वर्षीय बेटी साक्षी मिश्रा और उसके पति 29 साल के अजितेश को पुलिस सुरक्षा का आदेश दिया। दोनों उस वक्त पिछले हफ्ते उस वक्त से फरार थे, जब से साक्षी ने शादी कर लेने की घोषणा की थी। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने यह दावा किया था कि दोनों जोड़े सुरक्षा की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आए थे, जहां पर बाहर बंदूक की नोक पर उन्हें किडनैप कर लिया गया। हालांकि, बाद में पुलिस जांच में यह पता चला कि कोई और जोड़ा था जो शादी के बाद पुलिस सुरक्षा की मांग करने पहुंचा था और गन प्वाइंट पर किडनैप कर लिया गया।