Himachal News : राजेश धर्माणी ने वन महोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत

0
73
राजेश धर्माणी ने वन महोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत
राजेश धर्माणी ने वन महोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत
कहा, बिलासपुर में रोपित किए जाएंगे 1 लाख 80 हजार पौधे,  
 
Himachal News (आज समाज)बिलासपुर। टीसीपी, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने सोमवार को बल्ली- चुवाड़ी में वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना के उपरांत बांस और पीपल के पौधे का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राजेश धर्माणी ने बताया कि बिलासपुर जनपद में 350 हैक्टेयर भूमि में इस वर्ष 1 लाख 80 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। जिला के भौगोलिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए 1 लाख 40 हजार पौधे आकर में बड़े होने वाले वृक्षों के रोपित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त घुमारवीं के समीप एक हेक्टेयर भूमि पर 11से 12  बांस के अलग-अलग किस्म के पौधे रोपित किए गए।
धर्माणी ने कहा कि वर्तमान दौर में हमारे समक्ष प्रदूषण और जलवायु परिवर्त्तन के रूप में एक बड़ी समस्या है। यह समस्या पेड़ों के अंधाधुंध कटाई के कारण उत्पन्न हुई है। विकास की दौड़ में जंगल के जंगल काटकर हटा दिये गये। परिणामस्वरूप जलवायु परिवर्त्तन हो रहा है और इसका खामियाजा हर एक इंसान से लेकर पशु और पक्षियों तक को भुगतना पड़ रहा है।