Rajendra Kumar Tiwari became the Chief Secretary of UP: यूपी के मुख्य सचिव बने राजेंद्र कुमार तिवारी

0
379

लखनऊ। यूपी में लंबे समय से मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति नहीं हुई थी। अब 1985 बैच के आईएएस अफसर राजेंद्र कुमार तिवारी को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि वह अभी तक कार्यवाहक के तौर पर मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे। यह पद 31 अक्तूबर 2019 से ही खाली पड़ा था। इस पद पर अनूप चंद्र पांडेय 31 अक्टूबर को रिटायर हो गए थे। जिसके बाद राजेंद्र कुमार तिवारी ने ये पद संभाला था, अब उन्हें पूर्णकालिक मुख्य सचिव बना दिया गया है।